Ebizer

about ebiz-ebizer, network marketing-leader, networking, success tips, opportunity for youth, motivation, entrepreneur, learning skills-training in hindi

  • Home
  • Network marketing
  • Ebiz
  • Marketing leader
  • Great personality
  • Entrepreneurship
  • Books

December 27, 2017 by deepak Choudhary Leave a Comment

सुंदर पिचाई की success story and biography in hindi

सुंदर पिचाई की success story and biography in hindi

 आज हम इस post में जानेगे कि सुंदर पिचाई कोन है ?  उनकी क्या income है ? वो कहा के रहने वाले है ?सुंदर पिचाई कि क्या success है ? उनके india से लेकर google के ceo तक का सफ़र|

 

सुंदर पिचाई की success story and biography in hindi

  Name- सुंदर पिचाई
    Father- रघुनाथ पिचाई
    Mother- लक्ष्मी
    Wife- अंजलि
    Born- 12 जुलाई , 1972
    Birth place- मदुरई, तमिलनाडु, india
    Nationality- indian, american
    Occupation- CEO OF GOOGLE
    Earning- 150$ million
सुंदर पिचाई
sunder-pichai

जन्म और पारम्भिक जीवन (childhood)

सुंदर पिचाई का जन्म middle class family में हुआ।  उनके father एक electrical engineer थे,   तथा  उनकी माता जी stenographar का काम करती थी।   बाद में sundar के छोटे भाई के जन्म के बाद छोड़ दी।
उनकी की family चेनई के अशोक नगर में दो कमरों के एक छोटे मकान में रहते थे।
उनकी के father की income limited थी इसलिए उनका जीवन simple था।
television, freeze , car जैसे साधन उनके पास नही थे। sundar के पिता अपने बच्चो की education पर ज्यादा जोर देते थे।
सुंदर की पढ़ाई के लिए कोई अलग कमरा नही था।सुंदर पिचाई ओर उनके छोटे भाई drawing room के फर्श पर सोते थे। सुंदर के father एक engineer थे so वो सुंदर को technology के बारे में प्रेरित करते थे।
जब सुंदर पिचाई 12 year के थे , तब उनके father ने पहला dialer phone अपने घर पर लगवाया। घर मे फ़ोन आने के बाद sundar को अपनी एक खास quality के बारे पता चला। वे जो भी number dial करते थे , वो number उनको याद हो जाता था। आज भी उनको कई पुराने नंबर याद है।

पारम्भिक और उच्च शिक्षा

सुंदर पिचाई ने अपनी 10वी की पढ़ाई जवाहर स्कूल से की. तथा 12वी की पढ़ाई चेनई के वाना वाणी school से पूरी की।

17 year की age में उन्होंने iit का exam clear कर लिया, और उन्हें iit खड़गपुर college मिली। उन्होंने engineering में “metallurgical & material science ” branch चुनी। engineering (1989-1993) में वे हमेशा अपने क्लास में topper रहते थे। 1993 में final एग्जाम में top करने के कारण उन्हें रजत पदक मिला।

 

Iit में प्रोफेसर रह चुके सनत कुमार राय बातते है कि metallurgical & material science की पढ़ाई के साथ सुंदर electronic के विषय पर भी कम करते थे जबकि इलेक्ट्रॉनिक उनके पाठ्यक्रम में था ही नही तो भी उनका पहला प्यार थी इलेक्ट्रॉनिक।
Engineering के दौरान सुंदर पिचाई को अपनी classmate अंजलि से love हो गया था।
अंजलि राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी। अंजलि ने अपनी 12वी तक पढ़ाई कोटा के सोफिया school और बूंदी रोड स्थिति सेंट जोन्स school से की। 12वी के बाद उसने iit खरगपुर से इंजीनियरिंग की। इंजीनियरिंग के दौरान वह girls hostel में रहती थी। उस time मोबाइल नही थे
तो girls hostel से अंजली को बुलाना सुंदर पिचाई ले लिए बहुत बड़े टास्क का काम था।
अंजलि से बात करने के लिए वे girls hostel के सामने खड़े होकर hostel से आने जाने वाली लड़कियों को कहते थे अंजलि को बाहर भेजने के लिए । वे लडकिया अंदर जाकर चिल्लाती – अंजलि , बाहर सुंदर wait कर रहा है।
  • इसे भी पढ़े
  • ENTREPRENEUR – IN HINDI AS A COMPLETE RAP, MOTIVATION POEM

अमेरिका में शिक्षा और पारम्भिक

इंजीनियर की degree के बाद सुंदर पिचाई schoolarship लेकर america के stanfort university में पड़ने लगे।
वहाँ से उन्होंने material science में master की degree ली।
इसके बाद उन्होंने pernnsylvania university के warten school से MBA की डिग्री ली।
MBA के बाद सुंदर पिचाई “applied material” में project management एव इंजीनियर का काम किया।
इसके बाद mckinsey & company में managment consultant का काम किया।
sunder pichai विकिपीडिया
Download Nulled WordPress Themes
Download WordPress Themes Free
Download WordPress Themes
Download WordPress Themes
ZG93bmxvYWQgbHluZGEgY291cnNlIGZyZWU=
download intex firmware
Download WordPress Themes

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
Share
+1
Tweet
Pin
Share
0 Shares

Related

Filed Under: Great personality Tagged With: google ceo, sundar pichai, sundar pichai about, sundar pichai achievements, sundar pichai age, sundar pichai anjali pichai, sundar pichai annual salary, sundar pichai assets, sundar pichai awards, sundar pichai biography, sundar pichai biography hindi, sundar pichai birth date, sundar pichai caste, sundar pichai class 10 percentage, sundar pichai college, sundar pichai daily routine, sundar pichai education in hindi, sundar pichai family, sundar pichai house, sundar pichai iit rank, sundar pichai quotes, sundar pichai salary, sundar pichai salary in inr, sundar pichai wife, sunder pichai b.tech branch, the sundar pichai, सुंदर पिचाई

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

  • ebiz (3)
  • Entrepreneur (1)
  • Great personality (3)
  • Markwting leader (8)

Subscribe to Blog by Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

Top Posts & Pages

  • Bhupendra pal sir ki biography and success secret in hindi
  • The queen of gujarat vaishali dhanani mam ki biography and her ebiz life in hindi
  • Youngest selfmade carorepati of asia - late mr. Sunny arora sir
  • Home
  • About us
  • Contact us
  • Sitemap
  • Privacy Policy